Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsExciting Open State Senior Men s Handball Tournament and Bodybuilding Championship in Lucknow

सीनियर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता एक से

Lucknow News - लखनऊ में एक से तीन मार्च तक ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चयन ट्रायल 28 फरवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। वहीं, 14वें फेडरेशन कप में 300 खिलाड़ी भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता एक से

लखनऊ, संवाददाता क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ की देखरेख में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता एक से तीन मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम के गठन को चयन ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर 28 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-----------------------------------

दिग्गज खिलाड़ियों के आने से रोमांचक हुई प्रतियोगिता

लखनऊ, संवाददाता।

बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड चैंपियन और एशिया चैंपियन यतींद्र सिंह, वर्ल्ड चैंपियन और साउथ एशिया चैंपियन राम निवास सिंह, रेलवे चैंपियन जावेद खान के साथ ही संजना जैसे दिग्गज खिलाड़ी रविवार को राजधानी में होने वाली यहां दमखम बिखेरते नजर आएंगे। 14वें फेडरेशन कप के लिए सीनियर पुरुष बॉडीबिल्डिंग, महिला मॉडल फिजिक और पुरुष स्पोर्ट्स फिजिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आज गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लखनऊ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में आज खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। यह जानकारी यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने बताया कि दिग्गज खिलाड़ियों के शामिल होने से मुकाबला अब और भी रोमांचक होगा।

-------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें