Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEvening PG Classes Introduced in General Surgery at KGMU Lucknow

केजीएमयू में मेडिकल की शाम की क्लासें शुरू

Lucknow News - जनरल सर्जरी विभाग में पीजी की क्लासें अब शाम को भी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अब

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 17 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू में मेडिकल की शाम की क्लासें शुरू

जनरल सर्जरी विभाग में पीजी की क्लासें अब शाम को भी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

अब केजीएमयू में मेडिकल की पढ़ाई शाम को भी होगी। इसके लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले चरण के तहत जनरल सर्जरी विभाग में पीजी की कक्षाएं शुरू की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। यह लखनऊ का पहला मेडिकल संस्थान है जिसमें शाम को क्लास चलाई जा रही है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने केजीएमयू में शाम की क्लास शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने संध्याकालीन क्लास की कवायद शुरू की। सबसे पहले जनरल सर्जरी विभाग में पीजी क्लास से शुरुआत की गई है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि केजीएमयू में करीब 64 विभागों का संचालन हो रहा है। इसमें क्लीनिकल व नॉन क्लीनिकल विभाग शामिल हैं।

डॉ. केके सिंह ने बताया कि जनरल सर्जरी विभाग में पीजी की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही दूसरे विभागों में संध्याकालीन कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। इससे छात्रों के साथ मरीजों को भी बहुत फायदा होगा। ओपीडी में पीजी के छात्र पर्याप्त समय दे सकेंगे। ओपीडी से भर्ती होने वाले मरीजों का इलाज और बेहतर होगा। राउंड से लेकर भर्ती मरीजों के इलाज की गुणवत्ता और बेहतर होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पीजी छात्र समय-समय पर शाम को एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे। इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें