Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEntrance Exam Held for Class 6 and 9 Admissions at Atal Residential School

लखनऊ के 279 बच्चों ने दी अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Lucknow News - अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। लखनऊ जिले से 279 बच्चे शामिल हुए, जिनमें 174 कक्षा छह और 105 कक्षा नौ के थे। इस परीक्षा में निर्माण श्रमिकों, अनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के 279 बच्चों ने दी अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र (2025-26) में कक्षा छह व नौ में दाखिले के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में परीक्षा में लखनऊ जिले के 279 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा के लिए आए बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। वहीं केन्द्र पर बच्चों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया। सहायक श्रमायुकत सुमित कुमार ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। लखनऊ में कक्षा छह के लिए 174 और कक्षा नौ के लिए 105 बच्चे परीक्षा में बैठे। वहीं 10 बच्चे अनुपस्थित रहे। लखनऊ मंडल के अन्य जनपदों (उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर व रायबरेली) में कुल 1117 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। इनमें कक्षा छह के लिए 656 व कक्षा नौ के लिए 461 बच्चों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में 140 और कक्षा नौ में 140 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें 50 फीसदी लड़के और 50 फीसदी लड़कियां शामिल होंगी।

परीक्षा में शामिल हुए निर्माण श्रमिकों व अनाथ बच्चे

गोसाईंगंज ब्लाक के सिठौली कला गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्लू) में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे, कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चे व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ पाने वाले बच्चे ही शामिल होते हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले बच्चों को नि:शुल्क आवासीय सुविधाओं के साथ कक्षा 12 तक उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें