Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsED Seizes 4 80 Crores in Assets Linked to Indore Chit Fund Scam

इंदौर की चिटफंड कम्पनी एलयूसीसी ठगी में भास्कर इंफ्राकॉन व कैसल हाईट की 12 सम्पत्तियां कुर्क

Lucknow News - ईडी ने इंदौर की चिटफंड कंपनी लुसीसी के मामले में 4.80 करोड़ की 12 सम्पत्तियां कुर्क की हैं, जो झांसी और भोपाल में हैं। यह कार्रवाई ललितपुर में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई। सहकारी समितियों ने निवेशकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
इंदौर की चिटफंड कम्पनी एलयूसीसी ठगी में भास्कर इंफ्राकॉन व कैसल हाईट की 12 सम्पत्तियां कुर्क

4.80 करोड़ की इन सम्पत्तियों में झांसी और भोपाल स्थित जमीन और फ्लैट शामिल ललितपुर में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने शुरू की जांच

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

ईडी ने निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार इंदौर की चिटफंड कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थिप्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. (एलयूसीसी) के मामले में भास्कर इंफ्राकॉन एलएलपी और कैसल हाइट कम्पनी की 4.80 करोड़ की 12 अचल संपत्तियां बुधवार को कुर्क की है। यह सम्पत्तियां झांसी और भोपाल में जमीन व फ्लैट के रूप में है।

इस फर्जीवाड़े के मामले में ललितपुर की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस आधार पर ही ईडी ने भी अपनी जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया था कि इन सहकारी समितियों ने अपने एजेन्ट के जरिए लोगों से सहकारी समिति में निवेश पर ज्यादा ब्याज का लालच देकर काफी रकम जमा करा ली थी। कम्पनियों व सहकारी समितियों ने विभिन्न जमा योजनाओं जैसे आरडी, एफडी के नाम पर काफी रकम जमा कराई। इसमें एजेन्ट मोटा कमीशन भी लेते थे। जब तय समय पर निवेशकों ने रकम लौटाने को कहा तो कम्पनी के लोगों ने धमकाना शुरू कर दिया। ब्याज तो दूर मूलधन भी देने से मना कर दिया। कुछ समय बाद कम्पनी के लोग फरार हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि कम्पनी से जुड़े लोगों की कैसल हाइट में 25 प्रतिशत की साझेदारी है। ये लोग भोपाल में रिएल एस्टेट का काम भी करते रहे है। इन लोगों ने ही अपने नाम अचल सम्पत्तियां खरीदी। इस मामले में ईडी की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें