Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsED Raids FIITJEE Coaching Centres Over Fraud Allegations in Lucknow and Delhi

फिटजी कोचिंग के मालिक व केन्द्रों के 10 ठिकानों पर छापा

Lucknow News - ईडी की लखनऊ टीम ने की कार्रवाई, नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली में हुई छापेमारी कोचिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
फिटजी कोचिंग के मालिक व केन्द्रों के 10 ठिकानों पर छापा

-कोचिंग संचालक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ टीम ने फिटजी कोचिंग के नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली के 10 केन्द्रों पर गुरुवार सुबह एक साथ छापा मारा। इसके अलावा ईडी की एक टीम ने कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल के दिल्ली स्थित आवास पर भी तीन घंटे तक छानबीन की। इन स्थानों से कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।

ईडी अफसरों के मुताबिक, फिटजी कोचिंग ने पिछले साल अपने कई प्रदेशों के केन्द्रों को बंद कर दिया था। इसके बाद इस संस्थान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हुई थी। इन संस्थानों ने 12 हजार से अधिक बच्चों की जमा फीस हड़प ली है। कोचिंग के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। यह कोचिंग संस्थान अचानक बंद कर दिए गए थे।

लखनऊ के अलीगंज समेत कई इलाकों में फिटजी के केन्द्र खुले थे। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी एफआईआर दर्ज की थी। इडी की छह टीमों ने गुरुवार सुबह जैसे ही छापा मारा, हड़कम्प मच गया। कोचिंग के मुख्य केन्द्रों पर लगे कम्प्यूटर व लैपटॉप को कब्जे में ले लिया गया।

फ्लैट पर मिले कई दस्तावेज

ईडी की एक टीम ने दिल्ली के बसंत विहार दक्षिणी में फिटजी के मालिक डीके गोयल के घर पर छापा मारा। यहां ईडी को लग्जरी गाड़ियां खड़ी मिली। साथ ही तीन घंटे तलाशी में कई दस्तावेज मिले। लैपटॉप में कई तरह के बिल व कोचिंग संस्थान से जुड़े कागज मिले हैं। इनके आधार पर आगे और कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें