फिटजी कोचिंग के डायरेक्टर की पत्नी के नाम भी मिली सम्पत्तियां
Lucknow News - ईडी ने फिटजी कोचिंग के डायरेक्टर डीके गोयल की पत्नी के नाम 60 लाख रुपये का फ्लैट और अन्य संपत्तियों की जानकारी प्राप्त की है। गोयल ने हाल ही में अपनी पत्नी को यह फ्लैट उपहार में दिया था। ईडी ने...

दिल्ली का साठ लाख रुपये का फ्लैट पत्नी के नाम कुछ समय पहले पत्नी को उपहार में देना दिखाया इस फ्लैट को
अन्य स्थानों पर ढूंढ़ी जा रही सम्पत्तियां, दूसरों के नाम मिले दस्तावेज
ईडी को छापे में मिले दस्तावेजों से मिली कई जानकारियां
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
ईडी को फिटजी कोचिंग के डायरेक्टर डीके गोयल की पत्नी के नाम भी काफी सम्पत्तियां पता चली है। दस्तावेजों से ईडी को मालूम पड़ा कि दिल्ली के बसन्त विहार का फ्लैट डीके गोयल की पत्नी के नाम है। यह फ्लैट कुछ समय पहले ही डायरेक्टर ने अपनी पत्नी को उपहार में देना दिखाया है।
इसके अलावा दो दिन छापे में मिली सम्पत्तियों में कई दूसरों के नाम पर है। इनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है कि कहीं फिटजी के मालिक ने ही तो इनके नाम से सम्पत्तियां नहीं ली है। ईडी के मुताबिक, दिल्ली के बसंत बिहार वाले फ्लैट की कीमत करीब साठ लाख रुपये है। इसी घर से पांच करोड़ रुपये के जेवर व 10 लाख रुपये नगद मिले थे। ईडी का दावा है कि दस्तावेजों के आधार पर कुछ और सम्पत्तियों का पता लगाया जा रहा है।
एक बड़ी कोचिंग के मालिक को साजिशकर्ता बताया
ईडी ने डायरेक्टर डीके गोयल से कई बार यह पूछा कि आखिर उसने अचानक कोचिंग के 32 सेन्टर क्यों बंद कर दिए जबकि उसकी कोचिंग काफी अच्छी चल रही थी। इस पर उसने एक बड़ी कोचिंग के मालिक का नाम लिया। कहा उसने उनकी कोचिंग के अच्छे शिक्षकों को ज्यादा वेतन पैकेज देकर तोड़ लिया। ये शिक्षक उसके झांसे में आ गए और अपने साथ कई विद्यार्थियों को भी लेकर चले गए। इससे ही उसे घाटा होने लगा और एक समय पर कोचिंग बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। ईडी ने जब यह पूछा कि बंद करने से पहले ही उसने करीब 15 हजार बच्चों से 250 करोड़ रुपये वसूल लिए थे। इतनी बड़ी रकम कहां गई...। इस पर वह पहले चुप रहा। फिर उसने गोलमोल जवाब देना शुरू किया।
ईडी सूत्रों के मुताबिक उसने इस रकम से कई और स्थानों पर चल-अचल सम्पत्तियां बना लीं जिसमें उसकी रकम फंस गई थी। इस वजह से जो शिक्षक उसके रह गए थे, वह भी वेतन न मिलने पर छोड़ कर जाने लगे थे।
फीस वापस दिलाने में लगी ईडी
ईडी ने अपनी पूछताछ के दौरान कई बार दबाव बनाया कि जिन छात्रों की फीस फंस गई है, उन्हें लौटाई जाए। ईडी के कहने पर डायरेक्टर ने कुछ समय में रुपयों का बंदोबस्त कर लौटाने की बात कही है। उसने ईडी को बताया कि वह लगातार इस प्रयास में है कि उसके यहां फीस जमा करने वाले विद्यार्थियों का नुकसान न हो। पर, उसके कुछ कदम उठाने से पहले ही विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दिया था। ईडी का कहना है कि उसके बैंक के कई खातों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इन्हें भी सीज करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।