Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDump Truck Crash in Sushant Golf City Driver Rescued After Two-Hour Effort

किसान पथ पर डंपर व कंटेनर की सीधी टक्कर, केबिन में फंसा चालक

Lucknow News - सोमवार तड़के सुशांत गोल्फ सिटी के पास किसान पथ पर एक डंपर कंटेनर में टकरा गया। डंपर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। अग्निशमन कर्मियों ने डेढ़ से दो घंटे की मेहनत से उसे निकाला और अस्पताल भेजा। उसकी हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
किसान पथ पर डंपर व कंटेनर की सीधी टक्कर, केबिन में फंसा चालक

किसान पथ पर सुशांत गोल्फ सिटी के पास सोमवार तड़के विपरीत दिशा में फर्राटा भर रहा डंपर सामने से आ रहे कंटेनर में घुस गया। डंपर ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। अग्निशमन कर्मियों ने डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत कर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत सामान्य है। उधर, हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस के मुताबिक अयोध्या की तरफ से महोबा के हमीरपुर निवासी कलील डंपर में गिट्टी लादकर विपरीत दिशा में आ रहा था। तड़के वह किसान पथ पर माढ़र मऊ के पास पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे भूसी लदे कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कलील डंपर के केबिन में ही फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने निकालने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। सूचना पर कुछ ही देर में सीएफओ मंगेश कुमार व एफएसओ पीजीआई मामचंद बडगूजर टीम के साथ पहुंचे। कलील का पैर फंसा हुआ था। अग्निशमन कर्मियों ने कटर से डंपर की बॉडी काटकर उसे निकाल कर अस्पताल भेजवाया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें