पुनर्वास विवि में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
Lucknow News - डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर और बैक पेपर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 23 अप्रैल से बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने छात्रों के...

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर व बैक पेपर विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। जारी सूचना के अनुसार शैक्षणिक सत्र-2024-25 के सम सेमेस्टर/वार्षिकी व 2024-25 के बैक पेपर विषम सेमेस्टर परीक्षा के पात्र विद्यार्थी अब 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके पहले 23 अप्रैल आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित ने बताया कि छात्रहित में विद्यार्थियों को यह अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद तिथि विस्तारित किया जाना सम्भव नहीं होगा। सम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने के संबंध में कुलसचिव रोहित सिंह ने भी आदेश जारी कर जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।