Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDispute Over House Tax in Aishbag Ward Councillors Demand Immediate Removal of Tax Inspector

पार्षदों ने मेयर से पूछा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैसे बन गया कर निरीक्षक

Lucknow News - नगर निगम के ऐशबाग वार्ड में हाउस टैक्स को लेकर स्थानीय पार्षद और कर निरीक्षक के बीच विवाद बढ़ गया है। पार्षदों ने महापौर से मिलकर कर निरीक्षक की तैनाती पर सवाल उठाए और उन्हें हटाने की मांग की। मेयर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
पार्षदों ने मेयर से पूछा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैसे बन गया कर निरीक्षक

नगर निगम के जोन दो में स्थित ऐशबाग वार्ड में शनिवार को हाउस टैक्स को लेकर स्थानीय पार्षद और कर निरीक्षक में हुआ विवाद थम नहीं रहा है। सोमवार को पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से कैंप कार्यालय में मुलाकात की। कर निरीक्षक की तैनाती पर सवाल उठाए। उन्हें तत्काल हटाने की मांग की। सवाल दागा कि आखिर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कर निरीक्षक कैसे बना दिया गया। मेयर ने इसकी जांच करवाने का आश्वासन देकर पार्षदों को शांत कराया। मेयर के कैंप कार्यालय पहुंचे पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी पम्मी, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, संदीप शर्मा, अनुराग मिश्रा, राहुल मिश्रा, प्रमोद सिंह राजन, मनीष रस्तोगी, अनूप कमल सक्सेना आदि ने मेयर को बताया कि कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय से पूरे जोन की जनता त्रस्त है। आरोप लगाया कि कर निरीक्षक आवासीय भवनों और व्यावयायिक प्रतिष्ठानों का नियम विरुद्ध मनमाने तरीके से मूल्यांकन कर भवन करों में बढ़ोतरी करते हुए भवन स्वामियों का मानसिक उत्पीड़न करते हैं। बढ़े कर के समाधान के एवज में अवैध वसूली करते हैं। पार्षदों ने मेयर से अनुरोध किया वह इस बात की जांच करवाएं कि हरीशंकर पांडेय किस नियम के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कर निरीक्षक पद पर पहुंच गए हैं। यदि इसमें भी कोई गड़बड़ी है तो उन्हें उनके मूल पद पर भेजने की व्यवस्था की जाए। मेयर ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि कर निरीक्षक पर लगे आरोपों की जांच वह एक कमेटी बना कर करवाएंगी। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। कहा कि पार्षद और कर्मचारी दोनों ही नगर निगम के अंग हैं। विवाद को खत्म करने के लिए वे दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठा कर बात करेंगी। इस दौरान नगर आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें