Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDevotees Face Disappointment During Saraswati Visarjan at Jhulelal Ghat Due to Low Water Levels

गोमती का पानी हुआ कम, श्रद्धालु नहीं कर सके मूर्ति विसर्जन

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। वसंत पंचमी पर देवी मां सरस्वती के पूजन के बाद मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
गोमती का पानी हुआ कम, श्रद्धालु नहीं कर सके मूर्ति विसर्जन

लखनऊ, संवाददाता। वसंत पंचमी पर देवी मां सरस्वती के पूजन के बाद मंगलवार को झूलेलाल घाट पर मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को बहुत धक्का लगा। यहां घाट पर जलस्तर बहुत नीचे जा चुका था। इस कारण से पूरा घाट कचड़े से भर गया था। बदबू आ रही थी। ऐसे में श्रद्धालु मां का विसर्जन नहीं कर सके। जबकि सोमवार को घाट तक पानी भरा था, लोगों ने मूर्ति विसर्जन किया था।

इस बार वसंत पंचमी दो दिन मनायी गई। जिन लोगों ने दो जनवरी को वसंती पंचमी मनायी और मां की स्थापना की उन्होंने सोमवार को विसर्जन किया। वहीं सोमवार को सरस्वती पूजन करने वाले लोग मंगलवार को झूलेलाल घाट पर विसर्जन करने पहुंचे तो गोमती का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका था। पूरे घाट पर कचड़ा भर गया था। ऐसे में लोग विसर्जन नहीं कर सके।

लखनऊ बंगीय नागरिक समाज के मुख्य संयोजक पीके दत्ता ने बताया कि आनन फानन में गड्ढा खोदा गया। पालीथिन बिछायी गई। पानी के टैंकर से पानी भरा गया फिर जाकर विसर्जन हो सका। विधि विधान से मूर्ति विसर्जन न कर पाने के कारण लोग प्रशासन से काफी नाराज दिखे।

बैराज के गेट बदले जाने टेस्टिंग के कारण रोका गया पानी

गोमती बैराज पर गेट बदले जाने की टेस्टिंग के कारण गोमती के पानी को रोका गया था। सिंचाई विभाग खंड-दो शारदा के अधिशासी अभियंता मुकेश वैश्य ने बताया कि गोमती बैराज के चार गेट बदले जाने हैं। इसी कारण से कुडिया घाट पर बंधा बनाकर पानी रोका गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें