Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDevotees Face Disappointment at Charbagh Station as Special Trains to Kumbh Mela Fill Up

पहुंचते ही फुल हो गई महाकुंभ स्पेशल, 14 ट्रेनें भी कम पड़ गईं

Lucknow News - प्रयागराज महाकुंभ के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को निराशा का सामना करना पड़ा। कुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि ट्रेनें फुल हो गईं। महिलाएं और बुजुर्ग प्लेटफार्म पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
पहुंचते ही फुल हो गई महाकुंभ स्पेशल, 14 ट्रेनें भी कम पड़ गईं

प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने की आस लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी। रविवार दोपहर कुंभ स्पेशल ट्रेन आने की घोषणा हुई तो श्रद्धालु प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। जब तक ट्रेन रुकती, तब तक लोग दौड़ लगाते हुए ट्रेन में चढ़ गए। ट्रेन रुकते-रुकते फुल हो गई। ऐसी स्थिति में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ट्रेन निहारते रह गए। जब बोगी में चढ़ने के बाद जगह नहीं मिली तो महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने गलियारे में जमीन पर बैठने को मजबूर दिखे। रविवार को चारबाग, आलम नगर, गोमती नगर से 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई लेकिन श्रद्धालुओं के दबाव के आगे जगह कम पड़ गई। ट्रेन नंबर 04076 महाकुंभ स्पेशल फाफामऊ तक जा रही थी। यह ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोपहर बारह बजे के करीब प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन आने की घोषणा पर श्रद्धालु जब तक प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकने का इंतजार करते तब तक ट्रेन की हर बोगी फुल हो गई। शाम को रवाना होने वाली गंगा गोमती व इंटरसिटी भी पूरी तरह खचाखच भर दिखी। वहीं लंबे समय बाद त्रिवेणी पटरी पर लौटी तो यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिली।

लखनऊ से 14 ट्रेन चली, हर ट्रेन फुल होकर गई

रविवार चारबाग के अलावा आलमनगर, गोमतीनगर से 14 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई गईं। बावजूद श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की करके ट्रेन में सवार होना पड़ा। चारबाग स्टेशन पर पिछले दिनों यात्रियों की भीड़ को संभालने में आरपीएफ व जीआरपी जवानों भी भीड़ के आगे नहीं चली। रविवार को प्लेटफार्म पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवानों की सक्रियता नहीं दिखी।

बोगी में भीड़ अंदर, दिव्यांग और महिलाएं बाहर

चारबाग से रवाना हुई ट्रेनों के दिव्यांग व महिला कोच के हालात कुछ ऐसे थे कि भीड़ को जहां खाली बोगी मिली, वहीं घुस गए। जबकि दिव्यांग व महिलाएं बाहर खड़ी रह गईं। जीआरपी व आरपीएफ ने महिलाओं को उनकी बोगियों में बैठाने में मदद की। लगेजयान में सवार यात्रियों को भी नीचे उतारा गया।

बरेली प्रयागराज की आरक्षित बोगियां खाली करवाईं

बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की एसी बोगी से यात्री अमिता सिंह महाकुंभ जा रही थीं। चारबाग स्टेशन पर उनके कोच में श्रद्घालु प्रवेश कर गए और सीट पर काबिज हो गए। शिकायत पर आरपीएफ ने सीट खाली करवाई। ऐसे ही अन्य ट्रेनों की आरक्षित बोगियों से जनरल के टिकट पर सफर करने वाले श्रद्घालुओं को बाहर निकाला गया।

ट्रेन से मिली मायूसी रोडवेज बस ने दूर की

वंदे भारत, गंगा गोमती, त्रिवेणी, बरेली प्रयागराज, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग 28 फरवरी तक बरकरार है। इससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। बड़ी संख्या में चारबाग से यात्री आलमबाग बस अड्डे पहुंचे, जहां उन्होंने बसों के जरिए महाकुंभ के लिए रवाना हुए। साधारण से लेकर लग्जरी बसों तक में आसानी से सीटें मिल गईं। रोडवेज प्रशासन की ओर से रविवार को 315 बसों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें