Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDengue Claims Life of Nursery Student in Faizullaganj Third Fatality Reported

फैजुल्लागंज में डेंगू से नर्सरी के छात्र की मौत

Lucknow News - फैजुल्लागंज में एक निजी स्कूल के नर्सरी छात्र अर्यांश सिंह की डेंगू से मौत हो गई। यह इलाके में डेंगू से तीसरी मौत है। स्कूल में शोक सभा आयोजित की गई। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on
फैजुल्लागंज में डेंगू से नर्सरी के छात्र की मौत

फैजुल्लागंज में निजी स्कूल के नर्सरी छात्र की डेंगू से मौत हो गई। सूचना पर स्कूल में शोक सभा कर छुट्टी कर दी गई। फैजुल्लागंज में डेंगू से यह तीसरी मौत है। सीएमओ का कहना है कि डेथ ऑडिट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। फैजुल्लागंज निवासी अर्यांश सिंह (चार) डुडौली के सिम्बोसिस कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी का छात्र था। फैजुल्लागंज की सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि अर्यांश को कई दिन से बुखार आदि समस्या थी। परिवारीजनों ने जांच करवाई तो डेंगू की पुष्टि हुई। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां रविवार को मौत हो गई। बच्चे की मौत की जानकारी पर सोमवार को स्कूल में शोक सभा कर छुट्टी कर दी गई। फैजुल्लागंज में एक महिला और एक युवक की डेंगू से मौत हो चुकी है। ममता त्रिपाठी का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही से ही डेंगू फैल रहा है। लोगों की मौत हो रही है। ममता का कहना है कि क्षेत्र में साफ-सफाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि बच्चे की मौत का सही कारण जानने के लिए डेथ ऑडिट कराया जाएगा।

डेंगू के 37, मलेरिया का एक मरीज मिला

बीते 24 घंटे में डेंगू के 37 और मलेरिया का एक नया मरीज मिला है। मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर सीएमओ की ओर से पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जनवरी से अब तक 2370 और मलेरिया के 480 मरीज मिल चुके हैं। आलमबाग व अलीगंज में सात-सात, इंदिरा नगर में छह, बाजारखाला में चार, चौक व हजरतगंज में तीन-तीन, चिनहट व बीकेटी में दो-दो, माल, गोसाईंगंज व काकोरी में एक-एक मरीज मिला है। वहीं मलेरिया का एक मरीज बाजारखाला में मिला है। सीएमओ प्रवक्ता व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि 1425 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर पांच भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें