Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDemolition Orders Issued for 19 Illegal Buildings in Gomti Nagar Expansion

बिना नक्शा स्वीकृत कराए बने 19 भवन तोड़ने के निर्देश

Lucknow News - गोमती नगर विस्तार में एम्मार के सामने बनाए गए 19 भवनों को तोड़ने का आदेश दिया गया है। एलडीए वीसी ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इन भवनों का प्लॉटिंग प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
बिना नक्शा स्वीकृत कराए बने 19 भवन तोड़ने के निर्देश

गोमती नगर विस्तार में एम्मार के सामने प्लॉटिंग कर बनाए गए 19 भवनों को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एलडीए वीसी की ओर से जोन एक के जोनल अधिकारी को आदेश जारी कर दिया गया है। प्लॉटिंग का ले आउट और यहां बने भवनों का नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया गया है। वीसी प्रथमेश कुमार की ओर से सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अखंड प्रताप सिंह की ओर से एम्मार के सामने की गई प्लॉटिंग के संबंध में 19 अपीलों को आयुक्त लखनऊ मंडल न्यायालय की ओर से निरस्त कर दिया गया है। अत: उपरोक्त के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि वीसी के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण के लिए संबंधितों को सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के अनुसार 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा। इसे संबंधित भवनों पर चस्पा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्लॉटिंग गोमती नगर विस्तार में एक्सेरला रिजोर्टिको के बगल में है। प्लाटिंग अखंड प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह और हरिओम ने संयुक्त रूप से की है। उसके बाद यहां भवन बनाए गए हैं। प्लाटिंग का ले आउट और भवनों के नक्शे प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराए गए हैं। अवैध निर्माण को लेकर तीनों को पूर्व में भी नोटिस दिया जा चुका है। पहला नोटिस 24 जून को, दूसरा नोटिस 03 दिसंबर-24 को और तीसरा नोटिस 12 जनवरी 25 को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें