एनएचएम में म्यूचुअल ट्रांसफर में देरी पर कर्मचारी खफा
Lucknow News - एनएचएम में म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया में देरी से कर्मचारी परेशान हैं। 2024 में प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद स्थानांतरण सूची जारी नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों को बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश में...

एनएचएम में म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया में देरी होने से कर्मचारी परेशान हैं। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने कहा है कि दिसंबर 2024 में प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद अब तक स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई। इससे कई कर्मचारी अपने बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश को लेकर असमंजस में हैं, क्योंकि वे स्थानांतरण सूची के अनुसार ही नए विद्यालयों में एडमिशन कराना चाहते हैं। मांग की गई है कि ट्रांसफर प्रक्रिया को अप्रैल में ही पूरी कराई जाए। डिप्टी सीएम, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, एनएचएम की मिशन निदेशक, महाप्रबंधक (एचआर) को पत्र लिखकर समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।