Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeepti Sharma Returns to Play at Home in WPL for UP Warriors

इकाना में दम दिखाने को तैयारी यूपी की दीप्ती

Lucknow News - महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ती शर्मा पहली बार लखनऊ में खेलेंगी। वह यूपी वॉरियर्स का हिस्सा हैं और इकाना स्टेडियम पर अपने घरेलू मैच खेलेंगी। डब्ल्यूपीएल के चार मुकाबले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 31 Jan 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
इकाना में दम दिखाने को तैयारी यूपी की दीप्ती

- बंगाल से वापसी के बाद दीप्ती पहली बार घर में खेलेंगी - डबल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स से खेलती नजर आयेंगी

लखनऊ, संवाददाता।

अगले महीने शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में प्रदेश की इंटरनेशनल स्टार क्रिकेटर दीप्ती शर्मा शहर के इकाना स्टेडियम पर खेलती नजर आयेंगी। घर वापसी के बाद यह पहला मौका होगा जब डब्ल्यूपीएल के मुकाबले खेलने लखनऊ आयेंगी। भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर दीप्ती शर्मा यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा है। इकाना स्टेडियम को यूपी वॉरियर्स का होम ग्राउंड बनाया गया है। टीम अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर तीन मैच खेलेगी।

इकाना स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के चार मुकाबले खेले जाने हैं। यह मुकाबले तीन मार्च से शुरू होंगे। यूपी वॉरियर्स का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स से तीन मार्च को होगा। छह मार्च को यूपी वॉरियर्स के सामने मुंबई इंडियन की चुनौती होगी। आठ मार्च को यूपी वॉरियर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इससे पहले सात मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी।

यूपीसीए महिला सेलेक्शन कमेटी की चेयरपर्सन प्रियंका शैली तकरीबन छह वर्ष पूर्व यूपी से खेलना छोड़ बंगाल के लिए खेलना शुरू कर दिया था। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने घर वापसी की है। उनके आने से यूपी टीम मजबूत हुई है। प्रदेश में उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। इसकी शुरुआत डब्ल्यूपीएल से होगी। वह लखनऊ में खेलती नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें