Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraudster Steals 9 74 Lakhs from Seven Victims in Lucknow

साइबर जालसाज ने महिला समेत सात लोगों के खाते से 9.74 लाख उड़ाए

Lucknow News - लखनऊ में एक साइबर जालसाज ने महिला समेत सात लोगों के खाते से 9.74 लाख रुपए चुरा लिए। पीड़ितों ने विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई है। जालसाज ने निवेश, केवाईसी अपडेट और अन्य तरीकों से लोगों को ठगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
साइबर जालसाज ने महिला समेत सात लोगों के खाते से 9.74 लाख उड़ाए

लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज ने महिला समेत सात लोगों के खाते से 9.74 लख रुपए पार कर दिए। पीड़ितों ने आशियाना, अलीगंज, गाजीपुर, गोमतीनगर और बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

आशियाना एलडीए कॉलोनी सेक्टर-जी के संजीव शुक्ल ने बताया कि जालसाज ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का का लालच देकर फंसाया। बातों में आकर उन्होंने 4.95 लाख जमा कर दिए। उन्होंने अपने शेयर बेचने को कहा तो फीस के नाम पर रुपए मांगे जाने लगे। वहीं, अलीगंज सेक्टर-ई निवासी संतोष कुमार के मुताबिक 17 फरवरी को उन्होंने ऑनलाइन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का नंबर निकालकर बात की। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने फीस के नाम पर खाते में 25 हजार रुपए जमा करा लिए। रुपए भेजते ही फोन स्विच ऑफ हो गया। उधर, गाजीपुर के न्यू लिबर्टी कॉलोनी निवासी मीना श्रीवास्तव के मुताबिक 20 फरवरी को जालसाज ने अकाउंट केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से करीब 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं, न्यू सर्वोदय नगर निवासी हर्षित अग्रवाल ने बताया कि 20 फरवरी को एक कॉल आई। जालसाज ने खुद को पुराना परिचित बताकर बोला कि आपके खाते में रुपये भेजे हैं, आप मेरे बेटे के खाते में ट्रांसफर कर दो। जालसाज ने 30 हजार रुपए क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेजकर खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उधर, कृष्णानगर एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी निवासी प्रियंका आर्य ने मुताबिक जालसाज ने घर बैठे कमाने का झांसा देकर 53 हजार रुपये हड़प लिए। उधर, विनय खंड-4 निवासी मो. इम्तियाज ने बताया जालसाज ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 99 हजार रुपए पार कर दिए। उधर, बीबीडी स्थित ओमेगा अपार्टमेंट निवासी अभिनव त्रिपाठी ने बताया कि स्कूटी ओला का रजिस्ट्रेशन कराया था। जालसाज ने दोबारा रजिस्ट्रेशन और पुराना रिफंड का झांसा देकर 33 हजार रुपए ऐंठ लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें