Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsChrist University Delhi Team Becomes Runner-Up in National Moot Court Competition

मूट कोर्ट में विजेता बनी सदनलाल सवलदान गर्ल्स डिग्री की टीम

Lucknow News - -क्राइस्ट विश्वविद्यालय दिल्ली की टीम बनी उपविजेता लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू में प्रथम बाबा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
मूट कोर्ट में विजेता बनी सदनलाल सवलदान गर्ल्स डिग्री की टीम

-क्राइस्ट विश्वविद्यालय दिल्ली की टीम बनी उपविजेता लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बीबीएयू में प्रथम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। बीबीएयू के विधि विभाग की स्पैक्ट्रा मूट कोर्ट समिति की ओर से हुई प्रतियोगिता की विजेता सदनलाल सवलदास खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज की टीम बनी। क्राइस्ट विश्वविद्यालय, दिल्ली की टीम को दूसरा स्थान मिला। प्रथम स्थान की टीम को 21 हजार एवं दूसरे स्थान की टीम को 15 हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप मिली। सेमीफाइनल में भाग लेने वाली दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम एवं एशियन लॉ कॉलेज, नोएडा की टीमों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के न्यायाधीश सैय्यद कमर हसन रिजवी ने कहा कि मूट कोर्ट में भाग लेने से विद्यार्थियों लाभ होते हैं। प्रतियोगिता से छात्रों को कानूनी प्रक्रियाओं   का परिचय, अपने तर्क तैयार करने और न्यायाधीश के सामने उन्हें प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास, मौखिक वकालत, कानूनी विश्लेषण, विभिन्न दृष्टिकोणों से कानूनी मुद्दों की समझ आदि अनेकों लाभ होते हैं।               विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा ने कहा कि कानूनी शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी अवधारणाओं और संस्थाओं तथा कानूनी तर्क के विशिष्ट तरीकों से परिचित कराना है। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि जस्टिस ओम प्रकाश त्रिपाठी ने संविधान और कानून के आपसी संबंध पर गंभीरता से प्रकाश डाला। वहीं जस्टिस सुनीत कुमार ने कानूनी शिक्षा के‌ क्षेत्र में संबंधित चुनौतियों एवं संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। निर्णायक के तौर पर डॉ. शाश्या मिश्रा, डॉ. श्वेता त्रिवेदी, एडवोकेट सुयश, मनमीत एवं आयुष वर्मा की टीम उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें