Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCancer Awareness Camp Early Detection and Treatment Key to Combat Rising Cases

संकोच में कैंसर की स्क्रीनिंग नहीं कराने से बढ़ रही बीमारी

Lucknow News - कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण जांच में संकोच और इलाज में देरी है। लोगों से अपील की गई है कि वे कैंसर को छुपाने के बजाय समय पर जांच और इलाज करवाएं। केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
संकोच में कैंसर की स्क्रीनिंग नहीं कराने से बढ़ रही बीमारी

कैंसर के मरीजों की संख्या और बीमारी इस वजह से अधिक बढ़ जाती है कि लोग जांच कराने में संकोच करते हैं। साथ ही बीमारी का पता चलने पर भी इलाज में देरी करते और सबसे छुपाते हैं। लोगों से अपील है कि वह कैंसर को छुपाने के बजाए उसकी समय से जांच और इलाज करवाने के लिए आगे आएं। इससे कैंसर को जल्द और समय पर काबू किया जा सकता है। यह जानकारी केजीएमयू रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुधीर सिंह ने दी। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर रेडियोथेरेपी विभाग, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के सीएसआर फंड से प्राप्त मोबाइल कैंसर डिटेक्शन इकाई वाहन से मलिहाबाद कसमंडी कला पंचायत भवन और राजभवन में जांच शिविर लगाया गया। डॉ. सुधीर ने बताया कि वाहन में इम्यूनोएनलाइजर, ऑटोनलाइजर, गाइनी टेबल काउच, एक्सरे आदि की सुविधा है। लोगों को कैंसर बीमारी के बारे में जागरुक किया गया। शिविर में डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. अमन वर्मा, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. अनामिका, डॉ. देविशा अग्रवाल, डॉ. सुविज्ञ, डॉ. रामप्रवेश मिश्रा, डॉ. शशि आदि रहे। शिविर का संयोजन राजेंद्र मौर्य व निर्मल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें