बीटेक छात्रों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन आज, बरसेंगे इनाम
Lucknow News - पर्यावरण समस्याओं के समाधान के लिए बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों से प्रोजेक्ट मांगे गए हैं। 560 प्रोजेक्ट में से 60 का चयन किया गया है। मूल्यांकन के बाद पहले तीन स्थानों पर 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार...

पर्यावरण की समस्याओं के निदान के लिए बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों से प्रोजेक्ट मांगे गए हैं। तकनीकी विवि में कार्यरत छात्रों के इस प्रोजेक्ट पर अनुदान दिया जाएगा। इसी मकसद से शनिवार को सीएसटीयूपी अभियांत्रिक प्रोजेक्ट अनुदान योजना के तहत मूल्यांकन होगा। प्रोजेक्ट मूल्यांकन के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों पर इनाम के रूप में एक लाख रुपये तक धनवर्षा होगी। इसके अलावा पांच प्रोजेक्ट को सांत्वना धनराशि दी जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेलाल ने बताया कि प्रदेश भर के तकनीकी विवि से 560 प्रोजेक्ट आए हैं। इनमें से 60 प्रोजेक्ट को अंतिम रूप से चयन किया गया है। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन नौ सदस्यीय समिति करेगी। प्रोजेक्ट के प्रदर्शन में सामाजिक एवं पर्यावरण हित से जुड़ा होगा। जिन छात्रों के प्रोजेक्ट का चयन नहीं हुआ है, उन्हें प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 26 अप्रैल 2025 को विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, कानपुर के प्रोफेसर शामिल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।