आरएसएम में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को परखने पहुंची टीम
Lucknow News - बीकेटी के आरएसएम संयुक्त अस्पताल में एनक्वास की टीम ने निरीक्षण शुरू किया है। यह टीम अस्पताल की सुविधाओं और गुणवत्ता का मूल्यांकन करेगी। इसमें हरियाणा और दिल्ली के चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं। एनक्वास...

बीकेटी के आरएसएम संयुक्त अस्पताल में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) की टीम ने निरीक्षण शुरू किया है। राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिए दो सदस्यीय एनक्वास के राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता टीम मंगलवार तक निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और गुणवत्ता के बारे में जानेगी। आरएसएम के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि टीम में हरियाणा पंचकुला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की पैथालॉजिस्ट डॉ. सरोजबाला, नई दिल्ली लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ. तरुण कुमार रवि शामिल हैं। यह टीम एनक्यूएएस और मुस्कान के राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता, राष्ट्रीय प्रशिक्षक आईएमएनसीआई और एफबीएनसी में शामिल है। एनक्वास प्रमाणीकरण होने पर अस्पताल को एनक्वास प्रमाण पत्र के साथ अस्पताल की सेवाओं को तीन साल तक विशेष अनुदान भी मिलेगा। निरीक्षण के दौरान आरएसएम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा, एमएस डॉ. सुमित महाराज, डॉ. यूएस लाल, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. गिरीश पांडेय, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. एसके रावत, डॉ. अशोक, डॉ. अजीत, अस्पताल प्रबंधक डॉ. अभिषेक सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।