बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली दो नई एंबुलेंस
Lucknow News - बीकेटी ,संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बीकेटी को दो नई एंबुलेंस मिली हैं। मंगलवार

बीकेटी ,संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बीकेटी को दो नई एंबुलेंस मिली हैं। मंगलवार को सीएचसी के अधीक्षक डॉ जेपी सिंह ने फीता काटकर एंबुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि बीकेटी क्षेत्र बहुत बड़ा है, नई एंबुलेंस मिलने से अस्पताल में मरीजों को लाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक एंबुलेंस 108 की दो, 102 की एक, एल एक्स की एक मिलाकर कुल चार एंबुलेंस थी। दो एंबुलेंस 108 की मिलने से अब छह एम्बुलेंस हो गई हैं। अब सूचना मिलते ही मरीज के पास एंबुलेंस पहुंचेगी और लोगों का समय से इलाज मिल सकेगा। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार दुबे, ईएमआई रोहित अग्रहरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।