Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAyushman Card Campaign for Seniors Government to Assist Elderly Over 70

बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगेंगे

Lucknow News - 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग जनप्रतिनिधियों की मदद से बड़े पैमाने पर कार्ड बनवाने का अभियान चलाएगा। बुजुर्गों को सालाना पांच लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगेंगे

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग पार्षद और ग्राम प्रधानों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मदद से आयुष्मान कार्ड बनवाने का बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगा। इसके लिए विभाग जन प्रतिनिधियों के साथ कुछ निजी संस्थाओं से भी संपर्क करने की कोशिश में जुटा है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान योजना से ज्यादातर लोगों को लाभांवित कराने की योजना चल रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी को साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज नि:शुल्क मुहैया कराया जाता है। सरकार ने इस योजना का लाभ 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी देने का फैसला लिया है। बुजुर्गों को इसका लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई। नौकरी के संकट से जूझ रहे आयुष्मान मित्र भी अस्पतालों में भी इस कार्ड को बनाने में मदद नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अब जनप्रतिनिधियों की मदद से बुजुर्गों को चिन्हित कराकर शिविर लगाकर कार्ड बनवाए जाएंगे।

अस्पतालों में नहीं बन रहे कार्ड

सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में कार्यरत आयुष्मान मित्र सिर्फ सूची के ही लाभार्थियों को इलाज दिलाने में मदद कर रहे। बुजुर्गों को स्वयं से ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कहकर टरकाया जा रहा है। जानकीपुरम निवासी श्रीकृष्ण प्रजापति (72) कुछ दिन पहले बलरामपुर अस्पताल गए थे। यहां आयुष्मान कार्ड न बनने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया गया।

बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की मदद ली जा रही है। कोई भी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को चिन्हित कराकर शिविर लगवा सकता है। इसके आलावा ऐप की मदद से स्वयं भी कार्ड बनवाया जा सकता है।

डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें