Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAparna Yadav Demands Cancellation of Comedy Show Over Indecent Remarks Against Women

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा ने की स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी का शो निरस्त करवाने की मांग

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा ने की स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी का शो निरस्त करवाने की मांग

लखनऊ, विशेष संवाददाता महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले शो को निरस्त करवाने की मांग की है। उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि यू-ट्यूब पर देखने से पता चलता है कि बस्सी के शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणीयां होती हैं। इस संबंध में शुक्रवार को अपर्णा ने मनवाधिकार भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

अपर्णा ने कहा कि अनुभव सिंह बस्सी के शो में अश्लील टिप्पणियां होती हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा-294 में अश्लीलता फैलाना अपराध है। लिहाजा इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा गया है कि वह यह सुनिश्चित करवाएं कि शनिवार को होने वाले शो में किसी महिलाओं पर किसी भी तरह की अश्लील टिप्पणियां न हों। बेहतर होगा कि यह शो निरस्त करवा दिया जाए। अपर्णा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि डीजीपी उनके पत्र का संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा कि यू-ट्यूब को सभी देख सकते हैं। लिहाजा ऐसे लोगों के शो पर रोक लगा दी जाए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर पत्र के बाद भी इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वह इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें