Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAnti-Encroachment Drive by Municipal Corporation at KGMU Trauma Center

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सामने से हटाया अतिक्रमण

Lucknow News - नगर निगम ने केजीएमयू, ट्रॉमा सेंटर के सामने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अवैध दुकानों को हटाया और सामान जब्त किया। अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सामने से हटाया अतिक्रमण

नगर निगम के दस्ते ने शुक्रवार को केजीएमयू, ट्रॉमा सेंटर के सामने व आसपास इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान काफी विरोध भी हुआ। इसके बावजूद दस्ते ने एक तरफ से दुकानें हटा दीं। सामान जब्त कर लिया। जोन दो की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से ही अभियान शुरू हो गया। टीम ने फूल मंडी से लेकर चरक चौराहा होते हुए ट्रॉमा सेंटर के सामने तक के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया। अभियान में पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, ज़ोनल सेनेटरी ऑफिसर राम सकल यादव सहित जोन-2 के कई अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम की टीम ने सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों और ठेलेवालों के खिलाफ सख्ती बरती और उन्हें खदेड़ा।

अधिकारियों के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर के सामने और आसपास के इलाकों में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी। इससे न केवल आमजन को परेशानी होती थी, बल्कि एंबुलेंस को भी समय पर अस्पताल पहुंचने में बाधा आती थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल सात बेंच, चार ठेले, 22 स्टूल, तीन छोटे व बड़े सिलेंडर समेत अन्य सामग्री जब्त की। टीम ने फूल मंडी क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले नौ ठेला संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 3900 रुपये का चालान किया। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें