एलयू के 13 बीटेक छात्रों का एचसीएल टेक में चयन हुआ
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के 13 बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों का चयन आईटी कंपनी एचसीएल टेक में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए हुआ है। छात्रों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में ₹3.25 लाख...

लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी संकाय के बीटेक अंतिम वर्ष के 13 छात्रों का चयन आईटी कंपनी एचसीएल टेक में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए हुआ है। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि चयनित छात्रों को ₹3.25 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया गया है। चयनित छात्रों में बीटेक कंप्यूटर साइंस से श्वेता, तनु शुक्ला, ज्योति सिंह, सौम्या सिंह, आयुष गुप्ता और रंजीत सिंह शामिल हैं। बीटेक सीएसई एआई से अक्षिता श्रीवास्तव, श्रद्धा सक्सेना, बुशरा आज़मी खान, सौम्या सिंह और प्राची उपाध्याय का चयन हुआ है। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से रुबीना खातून और अंकित कुमार को यह सफलता प्राप्त हुई है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।