Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lucknow traffic diversion today, know before leaving, do not go from here

लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, निकलने पहले जान लें, इधर से न जाएं

  • Lucknow traffic diversion: लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। विधानसभा मार्ग पर बुधवार को परेड रिहर्सल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रूट डायवर्जन किया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, निकलने पहले जान लें, इधर से न जाएं

राजधानी लखनऊ में विधानसभा मार्ग पर गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर बुधवार को परेड रिहर्सल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक चारबाग से हजरतगंज होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक 22 जनवरी को प्रथम पूर्वाभ्यास (रिहर्सल), 24 जनवरी द्वितीय पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) व 26 जनवरी को मुख्य परेड प्रस्तावित है। परेड में शामिल झांकी चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने बाल विद्या मंदिर के पास एकत्र होंगी। इसके बाद हजरतगंज होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास समाप्त होंगी। इस मार्ग के बीच पड़ने वाले रास्ते से वाहन मुख्य मार्ग पर नहीं आ सकेंगे।

-- चारबाग बाल विद्या मन्दिर के आसपास एवं हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था

- आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बांए बांसमंडी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

- डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल से एवं, बांसमंडी चौराहे से गुरू गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

- मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात बांसमंडी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, आमलबाग या सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:भूखा है टाइगर, घर से न निकलें, लखनऊ के कई इलाकों को वन विभाग ने किया अलर्ट
ये भी पढ़ें:लखनऊ में लिवइन पार्टनर पर गैंगस्टर ने 2 बार चढ़ाई थी कार, होटल में बनाया प्लान

- सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमंडी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी।

-- हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था

- हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की ओर निर्धारित समय के उपरान्त यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

- कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की ओर निर्धारित समय के पश्चात यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-- रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था:-

- रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा बल्कि यह डा0 सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-- विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्थाः-

- हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25.01.2024 को दोपहर 02.00 से ही बन्द कर दिया जायेगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सके।

- नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेगें तथा वहॉ पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

-- हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्थाः-

- हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा।

-- परिवर्तन चौक, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आसपास यातायात व्यवस्था

- आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

- प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन/रोड़वेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग, विधान सभा, हजरतगंज, केडी सिंह स्टेडियम मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक सुगम मार्ग का अनुसरण करे।

- चारबाग, केकेसी से विधानसभा, हजरतगंज से केडी सिंह स्टेडियम के मध्य सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा।

- 25 जनवरी को शाम चार बजे से 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम समाप्ति तक रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें