Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover used to harass her by calling girlfriend got her fiance to kill her five arrested

फोन करके परेशान करता था प्रेमी, प्रेमिका ने मंगेतर से करवा दी हत्या, पांच गिरफ्तार

  • रामपुर में दलित युवक यशपाल की हत्या में नाबालिग प्रेमिका के मंगेतर ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। यशपाल के बार-बार फोन कॉल्स से परेशान प्रेमिका और उसके परिजन भी इस साजिश में शामिल थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, शाहबाद (रामपुर)Sun, 23 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
फोन करके परेशान करता था प्रेमी, प्रेमिका ने मंगेतर से करवा दी हत्या, पांच गिरफ्तार

यूपी के रामपुर में दलित युवक यशपाल की हत्या में नाबालिग प्रेमिका के मंगेतर ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। यशपाल के बार-बार फोन कॉल्स से परेशान प्रेमिका और उसके परिजन भी इस साजिश में शामिल थे। पुलिस ने रविवार को वारदात का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के मंगेतर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग प्रेमिका को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि हत्या में शामिल मंगेतर का एक दोस्त अभी भी फरार है।

19 फरवरी की रात को शाहबाद की ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव रवानी पट्टी ऊदा निवासी यशपाल (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार सुबह उसका शव ढकिया-नसरतनगर गांव के संपर्क मार्ग पर पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम की दूरी पर पड़ा मिला था। परिजनों ने इस मामले में लाखन सिंह, भाई राजेश, दूसरे भाई समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव नहीं उठने दे रहे थे, इसको लेकर काफी हंगामा हो गया था। पुलिस ने परिजनों की जिद पर तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो शुरू कर दी, लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में यह साफ था कि नामजद आरोपी इस घटना के लीड रोल में नहीं हैं। इस पर पुलिस ने अन्य पहलुओं पर जांच शुरू की।

पुलिस ने 72 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दिया। इस मामले में नाबालिग प्रेमिका, प्रेमिका के पिता लाखन सिंह, भाई राजेश, उसके बदायूं के दब्तौरी निवासी मंगेतर सूरजपाल, सूरजपाल के भाई रोहित, एक दोस्त जितेंद्र को विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। सूरजपाल का दूसरा दोस्त मोहित अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आलाकत्ल चाकू, बाइक, सूरजपाल के खून में सने कपड़े और यशपाल का जला हुआ फोन बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:हनीमून पर डॉक्टर दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, बेडरूम में ही चीखने लगी दुल्हन

फोन बिजी जाने पर हुआ शक, फिर शुरू हुई साजिश

शाहबाद। पुलिस ने बताया कि दो माह पहले यशपाल की प्रेमिका का रिश्ता बदायूं जिले के बिसौली थाना अंतर्गत गांव दब्तौरी निवासी सूरजपाल के साथ तय हो गया था। लेकिन इसके बाद भी यशपाल का अपनी प्रेमिका से रिश्ता कायम था। सूरजपाल जब भी अपनी मंगेतर को कॉल करता तो उसका फोन बिजी जाता था। सूरजपाल ने उससे पूछा तो उसने बताया कि यशपाल उससे जबरदस्ती बात करता है। इस पर सूरजपाल ने यशपाल का काम तमाम करने की बात कही। लड़की, उसके पिता लाखन और भाई राजेश ने उसे मार डालने को कहा। इसके बाद सूरजपाल ने साजिश रचना शुरू कर दी।

दोस्तों ने युवक को दबोचा, सूरजपाल ने पेट में घोंपा चाकू

पुलिस का दावा है कि सूरजपाल ने अपने दोस्त जितेंद्र और मोहित के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। सूरजपाल और मृतक यशपाल की आपस में खूब बात होती थी। सीओ हर्षिता सिंह ने बताया कि पहली फरवरी से घटना के वक्त तक दोनों के बीच 150 फोन कॉल्स हुए। दोनों ही लड़की के प्यार में थे और एक-दूसरे से उसे छोड़ने को कहते थे। घटना की रात दोनों के बीच बात हुई, यशपाल को बात के लिए पहले ढकिया बुलाया फिर करीब नौ बजे यशपाल की गांव स्थित दुकान की ओर चल दिए। रास्ते में सूरजपाल ने अपने दोस्तों को इशारा किया तो उन्होंने यशपाल को दबोच लिया। इसके बाद सूरजपाल ने उसके पेट पर चाकू से दो वार किए। जिससे वह जमीन पर गिर गया। सूरजपाल ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसकी आंखें बंद हो गईं, लड़की का चेहरा उसकी आंखों के सामने छा गया और उसने फिर बिना देखे जमीन पर गिरे पड़े यशपाल को चाकू से गोद डाला। सिर में ईंट मारी।

ये भी पढ़ें:इस्लाम छोड़कर दो युवकों ने अपनाया सतनातन धर्म, अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये

छह माह पहले प्रेमिका के चक्कर में जेल गया था यशपाल

15 अगस्त 2024 को नाबालिग प्रेमिका के अपहरण के आरोप में मृतक यशपाल जेल गया था। लड़की के भाई राजेश ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो माह से अधिक जेल में रहने के बाद यशपाल जमानत पर रिहा हुआ। इसके बाद भी उसने प्रेमिका से रिश्ता कायम रखा।

शाहबाद सीओ हर्षिता सिंह ने बताया, यशपाल की हत्या उसकी प्रेमिका के मंगेतर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। साजिश में प्रेमिका, उसके पिता-भाई भी शामिल थे। मुख्य आरोपी सूरजपाल ने अपने भाई रोहित के साथ मिलकर मृतक का जला हुआ फोन, कपड़े आदि घर में बेड के पीछे छुपा दिए थे। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें