गला घोंट छात्रा को उतारा था मौत के घाट
Lalitpur News - गला घोंट छात्रा को उतारा था मौत के घाटपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकीं स्थितियांथाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरान में हुई किशोरी क

गला घोंट छात्रा को उतारा था मौत के घाट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकीं स्थितियां
थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरान में हुई किशोरी की हत्या
ललितपुर। थाना बार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरान में एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की तरफ मुड़ गया है। गला दबाकर छात्रा को मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब बार थाना पुलिस पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गयी है।
बार थाना अन्तर्गत देवरान गांव में रहने वाले धनीराम अपनी पत्नी और अपनी छोटी पुत्री को लेकर खेत पर फसल की कटाई के लिए गए थे। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बड़ी बेटी निधि व करीब 12 वर्षीय छोटा घर पर ही मौजूद था। दोपहर करीब दो बजे छोटा बेटा भी कोचिंग पढ़ने के लिए चला गया और निधि घर पर अकेली रह गयी। शाम को छोटा बेटा कोचिंग पढ़कर घर लौटा तो कमरे में उसकी बहन लहूलुहान पड़ी हुई थी। खेत पर जाकर उसने अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी। घर लौटे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकार तालबेहट अभय नारायण राय, थाना बार पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मृतका के कंधे और सिर पर चोट के निशान मिले। उसके मुंह से खून बह रहा था। उसके गले पर रस्सी के निशान भी पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि गला दबाकर किशोर को मौत के घाट उतारा गया था। अब पुलिस ने इस बिन्दु को ध्यान में रखकर पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बाक्स
प्रेमी ने किशोरी को उतारा मौत के घाट
ललितपुर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस मामले को सुझलाने के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक कक्षा 11वीं पढ़ने वाली किशोरी निधी का घर के पास रहने एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। निधि के अकेले होने पर उससे मिलने के लिए प्रेमी उसके घर चला गया और यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। आक्रोशित प्रेमी ने पहले किशोरी से मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।