Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsPolice Arrests Suspect in Murder of Student for Ignoring Him

छात्रा नहीं करती थी बात, इसलिए उतारा मौत के घाट

Lalitpur News - फोटो- 18कैप्सन- पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित छात्रा नहीं करती थी बात, इसलिए उतारा मौत के घाटहत्यारोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के आद

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 28 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा नहीं करती थी बात, इसलिए उतारा मौत के घाट

फोटो- 18 कैप्सन- पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित

छात्रा नहीं करती थी बात, इसलिए उतारा मौत के घाट

हत्यारोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल

थाना बार क्षेत्र अन्तर्गत देवरान में छात्रा के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

ललितपुर। काफी दिनों से बात नहीं करने के कारण थाना बार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरान निवासी छात्रा की पड़ोस में रहने वाले युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ताल के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

बार थाना अन्तर्गत देवरान गांव में रहने वाले धनीराम की सत्रह वर्षीय पुत्री निधि का घर घर के भीतर रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला था। घर लौटे छोटे भाई ने बहन का शव देखा और फिर खेत पर जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी थी। घर लौटे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकार तालबेहट अभय नारायण राय, थाना बार पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल करके अहम साक्ष्य जुटाए थे। इस दौरान मृतका के कंधे और सिर पर चोट के निशान मिले। उसके मुंह से खून बह रहा था। उसके गले पर रस्सी के निशान भी पाए गए। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। गठित टीमों ने सर्विलांस (टेक्निकली व मैनुअली), सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मृतका के सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित विभिन्नि साक्ष्यों की जांच के उपरांत पुलिस ने उन्नीस वर्षीय सोनू प्रजापति पुत्र अम्मू उर्फ अमान निवासी देवरान को दबोच लिया। आरोपित को गिरफ्तार करके पुलिस ने उसको न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार भेज दिया। कार्रवाई के दौरान बार थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह, उनि दयाशंकर सिंह, उनि मान सिंह, उनि महेन्द्र कुमार, कां आलोक कुमार, का. अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

बाक्स

गुस्से में आकर घटना को दिया अंजाम

ललितपुर। बकौल पुलिस, हत्यारोपित सोनू प्रजापति ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पिछले डेढ़ वर्षों से मृतका से फोन पर बात करता था। लेकिन, कुछ दिनों से उसने बात करना बंद कर दिया था। जिस कारण वह काफी गुस्से में था और काफी वजह से वह निधि की हत्या का षड्यंत्र बना रहा था। बीते दिनों वह स्कूल से जल्दी घर आ गयी थी और उसके घर वाले कहीं चले गए थे। मौका देखकर वह निधि के घर गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें