Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsPolice Arrest Five for Smuggling 63 Cattle in Jhansi Container

कंटेनर में भरे 63 मवेशी छुड़ाए, ले जा रहे पांच गिरफ्तार

Lalitpur News - फोटो- 2कैप्सन- कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपितकंटेनर में भरे 63 मवेशी छुड़ाए, ले जा रहे पांच गिरफ्तारतालबेहट कोतवाली अन्तर्गत तरगुवां तिराहे

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरThu, 27 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
कंटेनर में भरे 63 मवेशी छुड़ाए, ले जा रहे पांच गिरफ्तार

फोटो- 2 कैप्सन- कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपित

कंटेनर में भरे 63 मवेशी छुड़ाए, ले जा रहे पांच गिरफ्तार

तालबेहट कोतवाली अन्तर्गत तरगुवां तिराहे के पास पुलिस को मिली सफलता

मध्य प्रदेश के सागर से बेचने के लिए ले जा रहे थे झांसी, कंटेनर किया जब्त

तालबेहट। कोतवाली तालबेहट पुलिस ने तरगुवां तिराहे पर मवेशियों को ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ लिया। इस वाहन से ले जाए जा रहे 63 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया और वाहन जब्त करके पांच आरोपितों के गिरफ्तार करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की।

सदर से तालबेहट भेजे गए क्षेत्राधिकारी अभय नारायणराय ने अपराधियों और शरारतीतत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उनकी पैनी नजर पशु तस्करों पर भी है। उनको जानकारी मिली मध्य प्रदेश के सागर से एक कंटेनर में भैसों को लेकर बेचने के लिए कुछ लोग झांसी जा रहे हैं। उनके निर्देश पर कोतवाली तालबेहट पुलिस ने तरगुवां तिराहा के पास एक कटेंनर को रोका और उसकी तलाश सी। इस दौरान वाहन के भीतर छोटे बडे 63 नग भैंस बरामद हुईं। वाहन में सवार चर्चित सेन पुत्र गुलाब सेन निवासी ग्राम बीजा डौंगरी थाना तेजगढ़ जिला दमोह मप्र, अकरम पुत्र अनवर निवासी भगत सिंह, शाहिद पुत्र गफूर व रिंकू उर्फ धनीराम अहिरवार पुत्र कन्हैयालाल निवासीगण जिला सागर मप्र तथा मोहम्मद सरताज पुत्र मोहम्मद अवार निवासी ग्राम चांदापुर थाना जिला कानपुर देहात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लोग इन पशुओं को सागर से झांसी ले जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, निरीक्षक हरिशंकर, निरीक्षक घनश्याम सिंह, उनि अरुण कुमार, कां पवन कुमार, कां प्रवीन कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें