नवागढ़ में 29 को मनेगा निर्वाण महोत्सव
Lalitpur News - फोटो- 6कैप्सन- जिनालय में विराजे भगवाननवागढ़ में 29 को मनेगा निर्वाण महोत्सवललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में 29 को मूलनायक भगवान अरनाथ का

फोटो- 6 कैप्सन- जिनालय में विराजे भगवान
नवागढ़ में 29 को मनेगा निर्वाण महोत्सव
ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में 29 को मूलनायक भगवान अरनाथ का निर्वाण महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। कमेटी के प्रचारमंत्री डा. सुनील संचय ने बताया कि तीर्थंकर भगवान अरनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में 29 मार्च को ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया के निर्देशन में निर्वाण लाड़ूअर्पित किया जायेगा। सुबह 7 बजे से अभिषेक, शांतिधारा व पूजन होगी उसके बाद निर्वाण लाडू श्रद्धा भक्ति के साथ चढ़ाया जाएगा। महामंत्री वीरचन्द्र जैन ने बताया कि इस पुनीत एवं पावन अवसर पर 40 दिवसीय जाप अनुष्ठान में संलग्न परिवारों को मंत्रित मंगल कलश भी भेंट किए जाएंगे। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र के निर्देशक बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार निशांत ने बताया कि नवागढ़ अतिशय क्षेत्र विश्व का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां मूलनायक के रूप में जैन धर्म के 18वें तीर्थंकर भगवान अरनाथ स्वामी विराजमान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।