आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लटक रहा ताला
Lalitpur News - फोटो- 17कैप्सन- ग्रामीण अस्पताल में लटकता तालाआयुष्मान आरोग्य मंदिर में लटक रहा तालाग्रामीणों को नहीं मिल पा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएंसाढ़ूमल। आयुष्मा

फोटो- 17 कैप्सन- ग्रामीण अस्पताल में लटकता ताला
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लटक रहा ताला
ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
साढ़ूमल। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ताला लटकने से ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस कारण लाखों रुपये खर्च करना बेमानी साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए मांग उठाई है।
साढूमल ग्राम पंचायत मूल सुविधाओं से आज भी वंचित है। गांव के निवासियों ने बताया कि सरकार का मिशन है कि सभी लोग निरोगी रहें। जिसको पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में चिकित्साल का निर्माण कराया था लेकिन उपचार के लिए यहां पर्याप्त चिकित्सक और अन्य स्टाफ नहीं भेज सके। जिसके चलते आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ताला लटक रहा है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। यह क्षेत्र जिला से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जिससे आम जनमानस को छोटी छोटी बीमारियों से बचाव के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस चिकित्सालय में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की तैनाती के लिए मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।