अलविदा जुमा की नमाज पर चौंकन्ना रही पुलिस
Lalitpur News - फोटो- 19कैप्सन- अलविदा जुमा की नमाज पढ़ते मुस्लिम समुदाय के लोगअलविदा जुमा की नमाज पर चौंकन्ना रही पुलिसमस्जिदों के आस पास दुरुस्त कराई गई सफाई व्यवस्थ

फोटो- 19 कैप्सन- अलविदा जुमा की नमाज पढ़ते मुस्लिम समुदाय के लोग
अलविदा जुमा की नमाज पर चौंकन्ना रही पुलिस
मस्जिदों के आस पास दुरुस्त कराई गई सफाई व्यवस्था
साढ़ूमल। रमजान के पवित्र माह के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर सुरक्षा और साफ सफाई व्यवस्था को लेकर पुलिस, प्रशासन मुस्तैद रहा। खासी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अदा की।
रमजान माह के अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस, प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर रखी थी। पहले तो मस्जिदों के आस पास साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई गई और चूना आदि का छिड़काव कराया गया। नमाज से पहले पुलिस ने मस्जिदों के बाहर खासी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी और नायाब तहसीलदार ने थाना क्षेत्र कस्बा का दौरा किया। भ्रमण के दौरन सीओ नायाब तहसीलदार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। स्थानीय थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।