ईद को लेकर गुलजार रहे बाजार, खूब हुई खरीदारी
Lalitpur News - ईद को लेकर गुलजार रहे बाजार, खूब हुई खरीदारीकपड़े, मेवा मिष्ठान और सेवइयों की रही जबरदस्त डिमांडशहरी और ग्रामीण इलाकों में खरीददारों से पटे रहे बाजारलल

ईद को लेकर गुलजार रहे बाजार, खूब हुई खरीदारी कपड़े, मेवा मिष्ठान और सेवइयों की रही जबरदस्त डिमांड
शहरी और ग्रामीण इलाकों में खरीददारों से पटे रहे बाजार
ललितपुर। जिले में ईद को लेकर बाजार गुलजार रहे। शहर से लेकर गांव तक के कस्बों में भीड़ बढ़ गई। लोग अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। सेवईं से लेकर कपड़ों की दुकानों पर खूब भीड़ है। ईद आने में अब बहुत कम समय बचा है। इसलिए लोग तेजी से तैयारी में जुट गए हैं। अपने जरूरत के अनुसार सामानों की खरीद कर रहे हैं। जिससे पर्व धूम-धाम से मना सकें 27 रोजा बीत गया है। बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। तेज धूप, हीटवेव के बाद भी रोजेदार बाजार में निकल रहे हैं। शहर के बाजार में रौनक बढ़ गई है। रेडीमेड कपड़ों, कॉस्मेटिक की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ है। सेवइयां लेने के लिए भी लोग खूब पहुंच रहे हैं। बाजार गुलजार होने से हर किसी के चेहरे पर खुशी है। कारोबारीओ ने बताया कि ईद के पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। इस बार ग्राहक उत्साहित हैं। हम लोगों ने पूरी तैयारी किया है। ईद को लेकर विशेष तैयारी की गई है। कपड़े भी उनकी पसंद के अनुसार मंगाए गए हैं। सेवईं के कारोबारीओ ने बताया कि इस बार बाजार में रौनक खूब है। रोजेदार पहले से सेवईं खरीद रहे हैं। अपने पसंद के अनुसार रंगीन और सफेद सेवईं लोग ले रहे हैं। जिस हिसाब से हम लोगों ने तैयारी किया था, उसी अनुरूप बिक्री भी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।