Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsDistrict Banishment of 16 Criminals in Lalitpur for Extortion and Intimidation

छह माह के लिए जिला बदर किए सोलह अपराधी

Lalitpur News - छह माह के लिए जिला बदर किए सोलह अपराधीलोगों को डराने धमकाने के साथ फैलाते थे अशांति व वसूलते थे रंगदारी जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अ

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरThu, 27 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
छह माह के लिए जिला बदर किए सोलह अपराधी

छह माह के लिए जिला बदर किए सोलह अपराधी लोगों को डराने धमकाने के साथ फैलाते थे अशांति व वसूलते थे रंगदारी

जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अपराधियों में खलबली

ललितपुर। आम जनमानस के साथ बेवजह गाली गलौज, मारपीट संग भय का वातावरण बनाकर रंगदारी वसूलने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कठोर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सोलह बदमाशों को छह-छह माह के लिए जिला बदर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के नेतृत्व में जनपद पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है। उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय उन अपराधियों की सूची तैयार करवाई जो आम जनता के साथ आये दिन गाली गलौज, मारपीट, रंगदारी वसूलने जैसी आपराधिक कृत्य करते रहे हैं। इन पर विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत हैं। लोगों में इनका भय व्याप्त है। इस तरह के अपराधियों की सूची तैयार करके कार्रवाई के लिए प्रशासन के पास भेजी गयी। जिसके बाद थाना मड़ावरा पुलिस ने मोहनलाल पुत्र रामदयाल अहिरवार निवासी ग्राम मडावरा, महेन्द्र पुत्र बबलू कुशवाहा निवासी ग्राम मड़ावरा,

पुष्पेन्द्र पुत्र मोहन कुशवाहा निवासी कस्बा मड़ावरा, थाना जाखलौन अन्तर्गत ग्राम जीरोन निवासी भज्जू उर्फ भगवानदास पुत्र गनेश अहिरवार, मंगल सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम कुचदौ, ऊदल सिंह यादव पुत्र सुखलाल निवासी कस्बा जाखलौन, करतार पुत्र थोवन अहिरवार निवासी ग्राम चीराकोडर, कोमल चन्द्र राय पुत्र तुलसीराम ग्राम पिपरई, कोतवाली महरौनी अन्तर्गत ग्राम करमरा निवासी जण्डैल सिंह पुत्र चन्दन सिंह, थाना बानपुर अन्तर्गत कुआंगांव रोड निवासी मुलायम यादव पुत्र काशीराम, थाना नाराहट अन्तर्गत गदनपुर निवासी राकेश सिंह पुत्र फूल सिंह यादव, थाना बार अन्तर्गत मथुराडांग निवासी रोहित पटैरिया पुत्र कैलाश, कोतवाली सदर अन्तर्गत कुआतलां निवासी प्रकाश उर्फ फुल्ले पुत्र निर्भय सिंह लोधी, ग्राम बिरारी निवारी मनोज कुशवाहा पुत्र कछेंदी कुशवाहा, ग्राम कुआतलां निवासी जगभान सिंह लोधी पुत्र निर्भय सिंह, अरविन्द लोधी पुत्र हरचरण लोधी निवासी ग्राम दैलवारा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें