छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मन मोहा
Lalitpur News - छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मन मोहाकिसरदा। महाविद्यालय में लोकायत संस्कृति क्लब ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। इस मौके पर छात्र-छात्

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मन मोहा किसरदा। महाविद्यालय में लोकायत संस्कृति क्लब ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष यादव के उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ और उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और उसमें सफल होने के लिए बधाई दी। आगामी कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए अपील की। तत्पश्चात संस्कृत क्लब की प्रतियोगिताओं में शामिल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक डा. जितेंद्र विक्रम वेद, संस्कृति क्लब प्रभारी प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार राना ने प्रदान किए।
--
फोटो- 7
कैप्सन- प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए एकत्रित खिलाड़ीगण
नैन्सी और अमर सिंह बने चैंपियन
किसरदा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा. आशुतोष यादव ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलो में प्रतिभाग करने और सफल होने के लिए बधाई दी। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं में सफल बालक व बालिका वर्ग के इस वर्ष के चैंपियन की घोषणा हुई। जिसमें महाविद्यालय की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नैंसी व छात्र वर्ग में अमर सिंह को विजेता शील्ड सौंपी गयी। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पुरुस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।