Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYouth Dies After Assault in Hyderabad Family Protests on Highway Demanding Justice

युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

Lakhimpur-khiri News - हैदराबाद के ग्राम रोशन नगर में 22 दिन पहले मारपीट के एक मामले में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गोला शाहजहांपुर हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशन नगर में 22 दिन पहले हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गोला शाहजहांपुर हाईवे पर ममरी में शव रखकर हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने, आरोपियों को पकड़े जाने एवं उनकी सजा करवाने की मांग करते रहे। जाम में वाहनों की लम्बी लाइनें लग गईं। कुछ वाहन एवं बसों को नहर के रास्ते घुमाकर निकाला गया। इसी समय गोला और कुंभी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने की वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। आनंन फानन में सीओ गोला, धौरहरा,पढुआ हैदराबाद,गोला पुलिस का भारी भरकम स्टाफ मौके पर जा पहुचा। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह शव को भीड़ से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जाम के दौरान निकले आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय भी फंस गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद जाम खुल सका। प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि इस मामले में घटना के दिन ही मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर मामला तरमीम किया जाएगा। बताते हैं कि एक फरवरी को रामपाल पुत्र झगड़ू का छह वर्षीय भतीजा पतंग उड़ा रहा था। जिसकी पतंग रामनरेश के बटाई पर लिए गए खेत में जाकर गिरी थी। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। आरोप था कि विपक्षी रामनरेश के परिवारजनों ने एक राय होकर रामपाल के ऊपर हमला बोल दिया। पुलिस ने रामपाल की तरफ से रोशन नगर निवासी विपक्षी नरेश कुमार, उसके पुत्र सुनील कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया था। वही शांति भंग की कार्रवाई में रामपाल को भी पाबंद किया गया था। बताते हैं कि मृतक के कोई बाहरी दिखावटी गम्भीर चोट नहीं थी। जब कई दिनों बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे बरेली ले गए इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें