Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYouth Defrauded of 12 Lakhs for Australian School Admission and Visa

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 12 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

Lakhimpur-khiri News - नीमगांव के लखनियापुर निवासी एक युवक ने आस्ट्रेलिया के स्कूल में दाखिला और वीजा दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगने की शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद युवक ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 12 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

थाना नीमगांव के गांव लखनियापुर निवासी एक युवक से आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में दाखिला और वीजा दिलवाने के नाम पर 12 लख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से ​शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित कोर्ट चला गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नीमगांव थाने के गांव लखनियापुर निवासी गुरुपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह संचालक कैंडिड इमीग्रेसन ग्रेसन रुद्रपुर उत्तराखण्ड, सतवंत सिंह सहायक कैंडिड इमीग्रेशन रुद्रपुर उत्तराखण्ड व दानिश मोहल्ला निर्मलनगर ने उसके भाई का आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में प्रवेश दिलाने और बीजा बनवाने की बात कही। पीड़ित ने भाई के सभी शैक्षणिक प्रपत्र व पासपोर्ट की छाया प्रतियां दे दी। साथ ही ट्रेनिंग के नाम पर दो लाख रुपये नकद दिए। इसके ही बाद ठगी का खेल शुरू हुआ। आरोपियों ने कालेज की फीस जमा करने के नाम पर यूनीमनी फाइनें​शियल सर्विस लिमिटेड के बैंक के एकाउंट ने करीब आठ लाख रुपये आरटीजीएस करवा लिए। छह जून 2023 को वीजा मंजूर होने की बात कहकर अन्य रकम देने की बात कही। आरोप है कि तीनों लोगों ने वि​भिन्न खातों में कई बार अलग अलग तारीखों में कुल 12,22,035 रुपये जमा करा लिए। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय दिलाने की मांग की लेकिन कार्रवाई न होते देख पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें