Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYogi Adityanath Unveils Major Projects in Lakhimpur Highlights UP s Strength at Mahakumbh

महाकुम्भ से दिखी यूपी की सामर्थ्य, पूरी दुनिया ने माना लोहा : योगी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि यूपी की सामर्थ्य को दुनियाभर ने माना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास से विपक्ष को समस्या है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 22 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से दिखी यूपी की सामर्थ्य, पूरी दुनिया ने माना लोहा : योगी

लखीमपुर, संवाददाता। लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ से यूपी की सामर्थ्य दिखाई दी है, जिसका पूरी दुनिया ने लोहा माना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ ने नकारात्मक लोगों को आइना दिखाया है। गोला की सभा में सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता है, इसलिए नकारात्मक टिप्पणियां करते हैं।

मुख्यमंत्री शनिवार को खीरी के गोला और कुंभी में बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बलरामपुर चीनी मिल में देश के पहले बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने छोटी काशी गोला पहुंचकर छोटी काशी कॉरिडोर के आधारशिला भी रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौराणिक शिव मंदिर में पूजन अर्चन भी किया। मुख्यमंत्री ने गोला के राजेंद्र गिरी स्टेडियम से 2100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि यूपी की सामर्थ्य को बताने के लिए महाकुंभ का आयोजन ही काफी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 13 जनवरी से 22 फरवरी तक के महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। विपक्ष को यह सब अच्छा नहीं लगता, इसलिए नकारात्मक बातें करके बदनाम करने की कोशिश करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ के अलावा दुनिया में ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां नियत तारीख पर कितनी संख्या में लोग एकत्र हो सके। इसके बाद भी विपक्ष आस्था और विकास पर प्रश्न चिन्ह लगता है और बैरियर बनने का काम करता है, लेकिन सनातन के अनुयायियों ने बता दिया है की परिस्थितियों अनुकूल हो तो विरासत के गौरव को भी आगे बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला खीरी को आज 4500 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा मिला है। इसमें भारत की सबसे पहले बायोप्लास्टिक यूनिट बलरामपुर चीनी मिल कुंभी में लग रही है। इस प्लांट में बनने वाली बायोप्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें