Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Files Case Against In-Laws for Dowry Harassment and Domestic Violence

नहीं मिला अतिरिक्त दहेज तो विवाहिता को घर से भगाया

Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुरालियों पर 5 लाख रुपये और कार की अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी करने पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने 2017 में मारपीट के बाद मायके लौटने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
नहीं मिला अतिरिक्त दहेज तो विवाहिता को घर से भगाया

सदर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की नकदी और कार की मांग पूरी न करने पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पूनम ने बताया कि 24 नवंबर 2016 को आलोक शर्मा के साथ उसका विवाह हुआ था। ससुराली अतिरिक्त दहेज में कार और पांच लाख रुपये नगदी लाने का दबाव बनाने लगे। पूनम ने यह बात घर के अन्य सदस्यों को बताई तो पूनम के पिता सहित अन्य लोगों अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई। दहेज न मिलने पर 09 जून 2017 को मारपीट कर घर से भगा दिया। इसके बाद विवाहिता मायके चली आई। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी रचा ली। इधर 03 दिसंबर 2024 को विपक्षीगण चार पहिया वाहन से अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ घर घुस आये और मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद पी​ड़िता ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। विवाहिता ने कोर्ट का सहारा लेकर पति आलोक शर्मा समेत ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें