Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWater Tank Collapse in Sheikhpur Village Under Jal Jeevan Mission No Casualties

ट्रायल में ही ढह गई करोड़ों से बनी पानी की टंकी

Lakhimpur-khiri News - ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर गांव में जलजीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी अचानक ढह गई। टंकी के फटने से चारों ओर पानी भर गया, लेकिन गनीमत यह रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था। घटना के दौरान पांच मजदूर खाना खा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
ट्रायल में ही ढह गई करोड़ों से बनी पानी की टंकी

जलजीवन मिशन के तहत ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर गांव में बनाई गई पानी की टंकी अचानक भरभराकर ढह गई। टंकी फटने के बाद आसपास पानी भर गया गनीमत यह रही इस दौरान कोई टंकी के आसपास मौजूद नही था। टंकी ध्वरस्त होने से पास में लगा सोलर प्लांट भी धराशाई हो गया। इस पानी की टंकी का निर्माण प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत कराया गया। बताते हैं कि इसका ट्रायल ही चल रहा था। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार बता रहे हैं कि सेफ्टी वॉल चोक हो जाने से यह घटना हुई है। ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गांव में शनिवार दोपहर पानी की टंकी का ऊपरी हिस्सा फट गया। टंकी में भरा हजारों लीटर पानी सड़कों और लोगों के घरों के आसपास भर गया। बताया जाता है यह टंकी अभी बीते साल ही बनकर तैयार हुई थी। आसपास के पांच गांव एक नलकूप और करीब चार हजार की आबादी को सीधे लाभान्वित कराने के उद्देश्य से टंकी का निर्माण 352.24 लाख की लागत से अक्तूबर 2022 में शुरू हुआ था। गांव वालों का कहना शनिवार करीब सवा एक बजे जोरदार धमाका हुआ। लोगों ने जब बाहर निकल कर देखा तो पानी की टंकी का मलबा नीचे पड़ा था और पानी की तेज धार गांव के रहने वाले रोशन के गेंहूं के खेत में भर रहा है। देखते ही देखते खेतों का एक हिस्सा पानी से भर गया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण का कहना है कि अभी टंकी को हैंडओवर नही किया गया था। जबकि बीते साल के अंतिम दिनों से गांव के नलों में यदा कदा जलापूर्ति को बात भी गांव वालों द्वारा बताई गई। पानी की टंकी के ढहने से परिसर में लगा सोलर प्लांट भी नष्ट हो गया। इस पानी की टंकी से शेखपुर, सुलतानापुर व मजरों को पानी की सप्लाई की जानी थी। पानी की टंकी का स्टोरेज टैंक पूरी तरह जमींदोज हो गया। अब पिलर पर सिर्फ टंकी की पेंदी लटकी हुई है। जो खतरे का सबब बन सकती है। अनुमान लगाया जाता है कि पानी रिलीज करने का वाल बन्द था और पम्प चल रही थी। जिस वजह से टंकी में पानी का प्रेशर बढ़ गया और ओवर प्रेशर होकर टंकी फट गई।

भूख ने बचा ली पांच मजदूरों की जान

खमरिया/ईसानगर संवाददाता।

शेखपुर गांव में होलिका दहन स्थल के पास ग्राम समाज की सार्वजनिक जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। शनिवार को जब एक तेज धमाके के साथ पानी की टंकी भरभराकर गिरी। वहां 5 मजदूर भी काम कर रहे थे। उससे चंद मिनट पहले मजदूर दोपहर का भोजन करने के लिए टंकी के पास से हटकर आम के एक पेड़ के नीचे बैठ गए। मजदूर राजू मिश्रा,मोहनलाल शुक्ला,अंकित मिश्रा,पैरू और लवकुश भोजन कर ही रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया। मजदूरों ने बताया अचानक हुए हादसे वे भौंचक रह गए। एक बरगी कुछ समझ में नहीं आया। हादसे में पानी की टंकी के साथ बाउंड्रीवाल और पम्प को पावर देने के लिए लगा सोलर प्लांट भी ध्वस्त हो गया।

बोले अधिशासी अभियंता

शेखपुर गांव में पानी की टंकी अभी बनी है। ट्रायल के लिए पानी भरा जा रहा था। टैंक टेस्ट में ही फेल हो गया। लाइनर फट गया। इसकी जांच शासन स्तर से कराई जाएगी। इस टंकी का निर्माण बीटीएल कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

वाईके नीरज, अधिशासी अभियंता जलनिगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें