Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWater Supply Disruption in City Due to Overhead Tank Malfunction

शहर के कई मोहल्लों की जल आपूर्ति प्रभावित

Lakhimpur-khiri News - नगर पालिका परिसर में ओवरहेड टैंक में तकनीकी खराबी के कारण, शहरवासियों को अब सुबह और शाम 2-2 घंटे ही पानी मिलेगा। मोटर जलने और पुराने वाल्व के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। मरम्मत का कार्य चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
शहर के कई मोहल्लों की जल आपूर्ति प्रभावित

नगर पालिका परिसर में ओवरहेड टैंक में तकनीकी खराबी के चलते अब शहर वासियों को सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे ही पानी की सप्लाई मिल पाएगी। खराबी को ठीक करने के लिए टीम जुटी है। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि ओवरहेड टैंक भरने के लिए लगा मोटर हाई बोल्टेज आने के कारण जल चुका है और साथ ही नगर पालिका कार्यालय के ओवरहेड टैंक में पानी चढ़ाने वाली मेन लाइन के वाल्व बहुत पुराने होने के कारण वाल्व में लीकेज आ गया है। इससे ओवरहेड टैंक में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है।

मोटर और पाइपलाइन वाल्व के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण नगर पालिका स्तिथ ओवरहेड टैंक से सम्बंधित क्षेत्र मुन्नुगंज, पश्चिमी दीक्षिताना, ऊंचीभूड, नीचीभूड़ में अगले 5 से 6 दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 6 से 8 बजे तक पानी उपलब्ध हो पाएगा। पानी का उपयोग समझदारी से करें। जल्दी ही मरम्मत कार्य पूरा कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।बाकी अन्य सभी वार्डों में मिनी पम्पों से जल आपूर्ति होती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें