Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsVivek Gyansthali Academy Annual Function Celebrated with Cultural Festivities

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने कार्यक्रमों से दिखाई प्रतिभा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में विवेक ज्ञानस्थली एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सांसद उत्कर्ष वर्मा मुख्य अतिथि रहे। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन प्रस्तुत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने कार्यक्रमों से दिखाई प्रतिभा

लखीमपुर। विवेक ज्ञानस्थली एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद उत्कर्ष वर्मा रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक रघुवीर सिंह यादव ने की। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत, नाट्य मंचन और भाषण प्रस्तुत कर बच्चों ने तालियां बटोरी। सांसद ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर व मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। इसके बाद बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, समूह गान, लोकनृत्य, पर्यावरण सुरक्षा, महाकुंभ का मंचन, सोशल मीडिया प्ले में मोबाइल के लाभ व हानि के बारे में बताया। प्रबंधक रघुवीर सिंह यादव ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान 11वीं के छात्र ने स्व निर्मित सांसद का चित्र भेंट किया। इस दौरान बलवीर सिंह, रामपाल सिंह, अनुराग पटेल, तृप्ति अवस्थी, अशोक वर्मा, एसएस अजमानी, जरनेल सिंह, जसमीत सिंह अजमानी, सेवक सिंह अजमानी, अभय अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशिप्रभा अवस्थी, अर्चना श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, शुभम निगम, अमरेन्द्र वर्मा, मोहित वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें