Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh MP Utkarsh Verma Inspects Water Supply Under Jal Jeevan Mission in Mousapur Khurd

सांसद ने जलजीवन मिशन के काम का किया भौतिक सत्यापन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के सांसद उत्कर्ष वर्मा ने जल जीवन मिशन का सत्यापन किया। उन्होंने मूसेपुर खुर्द गांव में जलापूर्ति की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों को टंकी का पानी उपयोग करने की सलाह दी। इस परियोजना की लागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 24 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने जलजीवन मिशन के काम का किया भौतिक सत्यापन

लखीमपुर। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन का सत्यापन खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने गांव पहुंचकर किया। लखीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मूसेपुर खुर्द में उन्होंने पानी की टंकियां खोलकर जलापूर्ति देखी। पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली वही गांव वालों से भी कहा कि टंकी के पानी का प्रयोग करें। सांसद उत्कर्ष वर्मा के निरीक्षण के समय जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता वाईके नीरज ने बताया कि यह परियोजना 249 लाख की लागत से तैयार की गई है। टैंक की क्षमता 200 किलोलीटर है। 6.975 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर गांव के 543 घरों में टंकी के माध्यम से सुबह और शाम क्लोरीन युक्त जलापूर्ति की जा रही है। सांसद ने गांव में भ्रमण कर लोगों के घरों के बाहर लगी पानी की टोटी खोलकर जलापूर्ति देखी। उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारी योजना है। आजादी के बाद की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने गांव वालों से जल संचयन व संरक्षण को भी कहा। जल निगम ग्रामीण के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा जलापूर्ति निर्धारित गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराएं। इस दौरान सहायक अभियंता दीन प्रभाकर, एहसान खान, कनिष्ठ अभियंता अमरकांत अवस्थी, डीपीएमयू के जिला समन्वयक परवेज अहमद, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर शरद शुक्ला, अभिलाषा शर्मा, मयंक सचान के अलावा गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें