वैज्ञानिकों ने बताए ज्यादा मुनाफे के फार्मूले
Lakhimpur-khiri News - मुख्यमंत्री ने बुधवार को गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। यह तीन दिवसीय कैंप जमुनाबाद कृषि फार्म में आयोजित किया गया, जहां गन्ना किसानों को नई तकनीकों और उन्नत किस्मों की जानकारी दी...

गोला गोकर्णनाथ। किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जमुनाबाद कृषि फार्म के कृषि विज्ञान केंद्र में शुरू हुए इस त्रिदिवसीय कैंप में गन्ना किसानों को नई तकनीकों और उन्नत किस्मों की जानकारी दी जा रही है। शिविर की शुरुआत जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसके विश्वकर्मा ने दीप जलाकर कराई। शिविर में क्षेत्र की पांच गन्ना विकास परिषदों से आए प्रगतिशील कृषकों, गन्ना पर्यवेक्षकों और चीनी मिल कर्मियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस दौरान डॉ. एसके विश्वकर्मा, डॉ. जियालाल गुप्ता, शकील अहमद जैसे तमाम किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह कैंप खेती को नई दिशा देने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।