दसवीं: सनातन धर्म की अंजलि बनी जिला टॉपर
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ, जिसमें खीरी जिले का परिणाम शानदार रहा। 49874 छात्रों में से 38768 सफल हुए, जिसका कुल पास प्रतिशत 82.72% रहा। अंजलि ने 94.83% अंक प्राप्त...

लखीमपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ। खीरी जिले में इस बार परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कुल 49874 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 46666 ने परीक्षा दी और 38768 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 82.72 प्रतिशत रहा। जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रिजल्ट जारी होते ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में खुशी का माहौल छा गया। इस बार हाईस्कूल की जिला टॉपर बनीं सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि, जिन्होंने 94.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया। खीरी जिले में मंगलवार को आए नतीजों ने परीक्षार्थियों में जोश भर दिया। जिले भर के कालेजों के छात्रों ने इसमें स्थान बनाया है। टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर सरस्वती इंटर कॉलेज गोला के पीयूष तिवारी ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर दिव्यांश श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने भी 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जो एसपीएसवीएम इंटर कॉलेज चौखड़िया के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर गोला के अंश कुमार ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर सृष्टि तिवारी, जिन्होंने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित किए। चौथे स्थान पर आर एम ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज राजाजीपुरम की अद्रिका वर्मा रहीं। जिन्होंने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पांचवे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला की अंशिका वर्मा रहीं। जिन्होंने 93.33 प्रतिशत अंक पाए। इसी स्थान पर विद्या मंदिर गोला की अर्पिता शर्मा, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर के शुभ रस्तोगी, एसपीएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौखड़िया के अभिजीत पाल रहे। इन सभी ने 93.33 फीसदी अंक हासिल किए। छठे स्थान पर पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज के नितिन सिंह रहे, जिन्होंने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सातवें स्थान पर कन्हैया इंटर कॉलेज बेहजम के लक्ष्य मिश्रा रहे, जिन्होंने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आठवें स्थान पर चार छात्र छात्राओं ने अपना कब्जा जमाया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला के योगेश कुमार, केदार सिंह मेमोरियल मितौली की तान्या सिंह, विद्या निकेतन गोला की उमा यादव, शौर्य गुप्ता सीएमएस रहे। जिन्होंने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नौवें स्थान पर चंद्रप्रभा कालेज खमरिया और अलीना अंजुम आरएन ज्ञानदायिनी रहीं। इनके 92.60 प्रतिशत अंक हैं। दसवें नंबर पर चार छात्र हैं। इसमें किसान इंटर कालेज की सौम्या गुप्ता, भीमराव कमला इंटर कालेज कमलापुर के अर्चित वर्मा, सीएमएस के रोचक वर्मा व आरएम ज्ञानदायिनी की अंशिका वर्मा शामिल हैं। इन्होंने 92.33 फीसदी अंक पाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।