Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Board Exam 2025 Government and Rural Schools Excel as New Toppers Emerge

नामी स्कूल रिजल्ट में पिछड़े, मध्यम श्रेणी के चमके

Lakhimpur-khiri News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में राजकीय और ग्रामीण विद्यालयों के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंशिका वर्मा ने 89.80% अंक के साथ जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य शालिनी दुबे ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
नामी स्कूल रिजल्ट में पिछड़े, मध्यम श्रेणी के चमके

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में इस बार एक नया चेहरा देखने को मिला। वर्षों से टॉपर्स की सूची पर कब्जा जमाए बैठें नामचीन और ग्रांट पाने वाले विद्यालय इस बार कहीं पीछे छूट गए। उनकी जगह मध्यम श्रेणी के ग्रामीण विद्यालय और राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने कमाल कर दिखाया। खास बात यह रही कि टॉप-10 में अधिकतर स्थान राजकीय स्कूलों और कम पहचाने जाने वाले निजी विद्यालयों के बच्चों ने हासिल किए। बताते चले इस बार जिले में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अंशिका वर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी दुबे ने बताया कि विद्यालय में लगभग 12 वर्षों के बाद जिले की टॉप-10 सूची में किसी छात्रा अपना स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि अंशिका वर्मा ने कक्षा 10 में भी स्कूल टॉप किया था। लेकिन जिले में स्थान नहीं मिल सका था। इस बार अंशिका की मेहनत और विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास रंग लाए। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि ऑफलाइन पढ़ाई के साथ जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन कक्षाएं भी चलाई गईं। जिससे बच्चों का आत्मबल बढ़ा और वे खुलकर अपनी समस्याएं शिक्षकों के सामने रख सके। जहां राजकीय विद्यालय की छात्रा अंशिका वर्मा ने जिले की टॉप 10-सूची में अपनी जगह बनाई। वही विद्यालय की इंटर की छात्रा शुभी विश्वकर्मा 86.4 प्रतिशत, दृष्टि विश्वकर्मा 83.8 प्रतिशत, शगुन अवस्थी 83.6 प्रतिशत और मौली 80.8 प्रतिशत अंक पाकर छात्राओं ने भी इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत होने के बाद चार स्कूलों की छात्राओं ने पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जीएस पाण्डेय ने बताया कि बा स्कूल बांकेगंज, निघासन, नकहा व मोहम्मदी उच्चीकृत होने के बाद यहां की छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि कुल 121 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें से 105 छात्राएं पास हुई हैं। तीन छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। जबकि 13 छात्राएं फेल हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अगली बार बालिका स्कूलों का रिजल्ट भी बेहतर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें