Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Death of Mentally Challenged Teen After House Fire in Shivpuri

आग से झुलसी किशोरी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में एक किशोरी आग लगने से झुलस गई। 24 घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। किशोरी शारीरिक और मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 2 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
आग से झुलसी किशोरी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी एक किशोरी बीते दिनों घर के कमरे में आग लगने से झुलस गई थी। जिला अस्पातल में 24 घंटे इलाज के चलने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि किशोरी शारीरिक व मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुर बेगम बाग निवासी हरीश कुमार की 15 साल की पुत्री जानवी गुरूवार को कमरे में अकेली थी। हरीश ने बताया कि उनकी बेटी शारीरिक व मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इसी लिए उसको घर के एक कमरे में रखते थे। हादसे के दिन उनकी पत्नी काम करने गई बाहर गई थी। वह स्वयं छोटी बच्ची को स्कूल छोड़कर काम पर गए थे। बताते हैं कि अचानक कमरे में धुआं उठते देख मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना हरीश को दी। उन्होंने घर पहुंचकर दरवाजा खोला तो जानवी आग से झुलस गई थी। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां 24 घंटे तक जानवी का इलाज चला इसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें