सड़क हादसे में घायल बीसी संचालक की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में शादी समारोह से लौटते समय बीसी संचालक रमेश चक्रवर्ती को ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।...

फरधान। दो दिन पहले लखीमपुर में शादी समारोह घर वापस जा रहे बीसी संचालक की ट्रक से टक्कर हो गई थी। जिससे बीसी संचालक रमेश चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था। गुरुवार को इलाज के दौरान बलराम पुर हॉस्पिटल में रमेश कुमार चक्रवर्ती की मौत हो गई। 32 वर्षीय रमेश चक्रवर्ती पुत्र रूप नारायन चक्रवर्ती थाना क्षेत्र के धौरहरा खुर्द गांव मूल निवासी था। जो अपने मकान में ही बीसी संचालक का काम करता था। रमेश चक्रवर्ती की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
रमेश के दो बच्चे, एक बेटा आर्यन और एक बेटी वैष्णवी है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।