Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Steal Batteries Worth 1 6 Lakh in Jungbahadurganj Despite Police Patrols

एक ही रात में कई ई-रिक्शा के बैटरा चोरी

Lakhimpur-khiri News - जंगबहादुरगंज क्षेत्र में चोरों ने एक रात में ई रिक्शा से करीब एक लाख साठ हजार रुपये के बैटरा चोरी कर लिए। अनुज गुप्ता, राममूर्ति, संजय और राजन गुप्ता के ई रिक्शा से चार-चार बैटरे चोरी हुए। सभी चालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 25 Feb 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
एक ही रात में कई ई-रिक्शा के बैटरा चोरी

जंगबहादुरगंज क्षेत्र में इन दिनों पुलिस गस्त को धता बताते हुए चोर सक्रिय हैं। एक ही रात में करीब एक लाख साठ हजार रुपये के बैटरा चोरी कर लिए। बरखेरिया जाट गांव के रहने वाले ई रिक्शा चालक अनुज गुप्ता पुत्र त्रिलोकी नाथ के चार बैटरा, राममूर्ति पुत्र प्रसादी लाल गुप्ता के रिक्शा से चार बैटरा, संजय गुप्ता पुत्र रामदास के ई रिक्शा से चार बैटरा, राजन गुप्ता पुत्र संजय के ई रिक्शा से चार बैटरा चोरी हो गए। रोड के किनारे पर खड़े रिक्शों से अज्ञात चोरों ने बैटरा चोरी कर लिए। सभी ई रिक्शा चालको ने जंगबहादुरगंज पुलिस चौकी पर पहुंच कर बैटरा चोरी होने की शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले। पुलिस चोरों की पहचान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें